राजधानी दिल्ली में 7 दिसंबर को MCD के चुनाव नतीजे आए थे, लेकिन आज तक मेयर नहीं मिल सका है। एक महीने में तीसरी बार आज हंगामे के चलते एमसीडी की कार्यवाही बाधित हुई। दरअसल, पीठासीन अधिकारी ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों का वोटिंग राइट रद्द कर दिया, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को भी कोशिश फेल रही थी। आज एमसीडी मेयर के चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने अपने पार्टी पार्षदों को फिर से चुनाव रोकने का निर्देश दिया है।
#delhimayorelection #amarujalanews #delhimcd